Breaking News

अंधेरे की चादर तो हट जाएगी लेकिन भू माफियाओं भू की चादर कब हटेगी?

अंधेरे की चादर तो हट जाएगी लेकिन भू माफियाओं भू की चादर कब हटेगी?

मालपुरा (टोंक) – मालपुरा शहर में इन दिनों रोड लाइट नहीं जलने के कारण आमजन को समस्या का सामना करना पड़ रहा है। विद्युत विभाग की बकाया राशि का भुगतान पालिका द्वारा नहीं किये जाने से विद्युत विभाग ने रोड लाइटों का कनेक्शन काट दिया है। पालिका के पास वर्तमान में कोष की कमी के चलते आमजन को अंधेरे की चादर में समय गुजारना पड़ रहा है। अंधेरे की यह चादर तो शीघ्र खत्म हो जाएगी लेकिन भू माफियाओं की चादर पालिका प्रशासन कब हटवायेगा। सबसे बड़ी समस्या तो वो भू माफिया है जो सरकारी जमीन पर कब्जा भू कर पालिका के राजस्व का तो नुकसान कर ही रहे हैं। साथ ही साथ गरीब तबके की पसीने की कमाई भी लूट रहे हैं। यह भू माफिया मालपुरा शहर के लिए नासूर साबित हो रहे हैं। सरकारी जमीन पर कब्जा कर बाकायदा गरीब तबके को स्टाम्प लिखकर बेचान नामा तक कर देते हैं। फिलहाल तो इन भूमाफियाओं में से कुछ लोगों के नाम सामने आए हैं। बाकी कई ऐसे भू माफिया भी है जो छुपेरुस्तम हैं। मालपुरा शहर में बिना नियमन के ही कॉलोनियां काटी जा रही है। चाहे जयपुर रोड़ हो या दूदू रोड या फिर अजमेर रोड । चारो तरफ कॉलोनाइजर के द्वारा बिना नियमन के कॉलोनियां काटकर सरकार को लाखों रु की चपत लगाई जा रही हैं। इन भू माफियाओं के कारण पालिका को करोड़ों रुपये के राजस्व का नुकसान हो रहा है। सवाल यह उठता है कि क्या पालिका प्रशासन की सह पर इन कॉलोनाइजर और अतिक्रमणकारी भू माफियाओं द्वारा यह सब भ्रष्टाचार का खेल खेला जा रहा है। पालिका प्रशासन द्वारा इन माफियाओं के खिलाफ उचित कार्यवाही नहीं किए जाने से पालिका प्रशासन की कार्यशैली पर भी अब सवालिया निशान खड़े होने लगे हैं।

Check Also

समरावता प्रकरण को लेकर जो भी व्यक्ति अपना पक्ष रखना चाहे निष्पक्ष होकर कह सकते है-संभागीय आयुक्त

🔊 Listen to this Gopal NayakChief Editor समरावता प्रकरण को लेकर जो भी व्यक्ति अपना …