प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व दिवस आयोजित

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एसएस अग्रवाल ने बताया कि अब 9 तारीख के अतिरिक्त भी प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान आयोजित किया जायेगा। अभियान के तहत चिकित्सक द्वारा गर्भवती महिलाओं की जांच चिकित्सा संस्थान पर आवश्यकतानुसार की जा सकेगी एवं सामान्य जांचों के साथ-साथ हाई रिस्क प्रेगनेंसी को चिन्हित कर आवश्यक उपचार एवं सलाह दी जाएगी। सीएमएचओ ने बताया कि शुक्रवार को गर्भवती महिलाओं की हिमोग्लोबिन, एचआईवी, सिफलिस, ब्लड प्रेशर, हृदय स्पंदन व प्रसव से संबंधित जटिलताओं की जांच की गई। वहीं गर्भवती महिला के शरीर में कैल्शियम व खून की कमी नहीं आए, इसके लिए आईएफए, कैल्शियम और अन्य आवश्यक दवाइयां दी र्गइं।