Breaking News

अवैध पेयजल कनेक्शनों पर कार्रवाई जारी, एफआईआर भी दर्ज की जाएगी

अवैध पेयजल कनेक्शनों पर कार्रवाई जारी, एफआईआर भी दर्ज की जाएगी
टोंक –  जिले में पेयजल आपूर्ति लाईंनों में अवैध कनेक्शनों के कारण बड़ी संख्या में लोगों को पेयजल की आपूर्ति नहीं होने की समस्या हो रही है। जिला कलेक्टर चिन्मयी गोपाल ने सभी उपखंड अधिकारियों को निर्देश दिए है कि वे अपने उपखंड क्षेत्र में जलदाय विभाग के अभियंताओं से समन्वय बनाकर विशेष अभियान चलाकर इन अवैध कनेक्शनों को हटाना सुनिश्चित करें। इसके लिए सभी उपखंड अधिकारियों को ग्रामवार अवैध कनेक्शनों की सूची उपलब्ध कराई गयी है। जिसे प्रतिदिन कार्रवाई कर हटाया जा रहा है। साथ ही, संबंधित अवैध कनेक्शन करने वालों के विरूद्ध एफआईआर एवं अन्य कानूनी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए है।
विशेष अभियान के तहत उपखंड निवाई के ग्राम खंडवा, गुंसी एवं चनानी में स्थित बीसलपुर पाइप लाईन में किए गये अवैध कनेक्शनों को हटाने की कार्रवाई की गई। उपखंड क्षेत्र देवली में जिला कलेक्टर चिन्मयी गोपाल के निरीक्षण के दौरान ग्राम पंचायत नासिरदा में अवैध पेयजल कनेक्शनों की शिकायत पर कार्रवाई की गई। उपखंड अधिकारी दुर्गा प्रसाद मीणा ने बताया कि नासिरदा एवं हिसामपुर में 12 अवैध कनेक्शन काटे गए। इसी तरह उपखंड पीपलू के ग्राम ककराजकलां में 7 अवैध कनेक्शन हटाए गए। उपखंड अधिकारी टोडारायसिंह नेहा मिश्रा ने बताया कि ग्राम सवारिया में तथा ग्राम इन्दोकिया में 13 अवैध कनेक्शन काटे गये।

Check Also

वंदे गंगा जल संरक्षण जन अभियान के तहत पत्रकारों को कराया निर्माणाधीन ईसरदा बांध का अवलोकन

🔊 Listen to this Gopal NayakChief Editor ईसरदा बांध का 95 प्रतिशत कार्य पूर्ण, इस …