Chief Editor
विधायक कन्हैयालाल चौधरी ने लिखा आपदा प्रबंधन मंत्री को पत्र
मालपुरा (टोंक) – गुरुवार 25 मई की रात आए तेज अंधड़ एवं तूफान से विधानसभा क्षेत्र में हुए नुकसान को लेकर स्थानीय विधायक कन्हैया लाल चौधरी ने आपदा प्रबंधन मंत्री गोविंद राम मेघवाल को पत्र लिखकर पीड़ित परिवारों का आर्थिक सहायता दिलवाने की मांग की है। पत्र में बताया गया कि 25 मई गुरूवार की रात्रि में आये तेज आँधी तुफान ओलावृष्टि से उपखण्ड क्षेत्र में भारी तबाही मची है। जिसमें कई लोगों की जान भी चली गई है और कई लोग गंभीर घायल भी हुए है। तथा कई विकलांग हुए है। मेरे विधानसभा क्षेत्र में दो लोगों की जान जा चुकी है और करीब 30 से अधिक लोग घायल हुए हैं तथा 100 से भी ज्यादा जानवरों की मौत हो चुकी है। ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में अनेक लोगों के कच्चे-पक्के मकानों व टीन शैड़ों में भारी नुकसान हुआ है।
इस प्राकृतिक आपदा के समय में आमजन को राहत प्रदान करने हेत नुकसान का शीघ्रातिशीघ्र ही सर्वे करवाकर प्रभावितों को आर्थिक मुआवजा प्रदान किया जाए।
राजस्थान लाइव न्यूज 24 Latest Online Breaking News