Breaking News

जिला कलेक्टर ने आंधी-तूफान में घायल हुए लोगों की कुशलक्षेम पूछी, मृतकों के परिजनों को बंधाया ढांढस

जिला कलेक्टर ने आंधी-तूफान में घायल हुए लोगों की कुशलक्षेम पूछी, मृतकों के परिजनों को बंधाया ढांढस

टोंक, 26 मई – जिला कलेक्टर चिन्मयी गोपाल और अतिरिक्त जिला कलेक्टर शिवचरण मीना ने गुरुवार रात आए आंधी-तूफान में मरने वाले लोगों के परिजनों से मिलकर संवेदना जताई एवं जिला प्रशासन की तरफ से हर संभव मदद करने भरोसा दिया। उन्होंने इस प्राकृतिक आपदा में घायल होने वाले लोगों का राजकीय सआदत अस्पताल में पहुंचकर हालचाल जाना। जिला कलेक्टर ने अस्पताल में प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. बीएल मीणा एवं डॉ. अशोक यादव से घायलों के इलाज की जानकारी ली। उन्होंने डॉक्टरों को घायलों के बेहतर इलाज करने के निर्देश दिए।
जिला कलेक्टर ने गुरुवार रात ही उपखंड अधिकारियों (एसडीएम) को मौके पर पहुंचकर बचाव एवं राहत कार्य करने के निर्देश दिए। साथ ही, पटवारी तथा गिरदावरों सहित संबंधित अधिकारियों को प्राकृतिक आपदा से जिले में हुए नुकसान के आकलन के निर्देश दिए। उन्होंने इस विपदा में बेघर होने वाले लोगों को सरकारी भवनों में शिफ्ट करने के निर्देश दिए।
जिला कलेक्टर ने मौके पर पहुंचकर हालात का जायजा लिया
जिला कलेक्टर ने उपखंड निवाई में आंधी-तूफान से हुई जन एवं पशुहानि का मौके पर पहुंचकर हालात का जायजा लिया। उन्होेंने ग्राम ललवाड़ी में दीवार गिरने से मरने वाले 13 वर्षीय बालक मोहिद के परिजनों से मिलकर ढांढस बंधाया। प्राकृतिक आपदा से प्रभावित लोगों ने अपनी पीड़ा जिला कलेक्टर को बताई। जिला कलेक्टर ने उपखंड अधिकारी रविकांत सिंह को प्रभावित परिवारों का सर्वे कर राहत पहुंचाने के निर्देश दिए।

इसके बाद जिला कलेक्टर ने घासी की ढाणी, लोदेड़ा एवं अवाना की ढाणी में अंधड़ के कारण क्षतिग्रस्त हुए घरों तथा जन एवं पशुहानि का मौके पर जाकर जायजा लिया। उपखंड टोंक के ग्राम निमोला की सरदारपुरा ढ़ाणी में पेड़ गिरने से घायल हुई वृद्ध महिला भूरी देवी से मिलकर कुशलक्षेम पूछी।

Check Also

मालपुरा की सड़कों की बदहाल स्थिति बनी आमजन की परेशानी का कारण

🔊 Listen to this Gopal NayakChief Editor मालपुरा की सड़कों की बदहाल स्थिति बनी आमजन …