
Chief Editor
केच द रेन 3.0 के तहत हुआ जल शपथ का आयोजन
मालपुरा (टोंक) – युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार की स्वायत्तशासी संस्था नेहरू युवा केंद्र टोंक के जिला युवा अधिकारी हितेश कुमार के निर्देशानुसार आज मालपुरा उपखंड की ग्राम पंचायत लावा में गॉड्स ग्रेस चिल्ड्रेन एकेडमी स्कूल लावा के केम्पस में जल शक्ति अभियान की फेज-3 केच द रेन 3.0 के तहत जल शपथ का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रहे जिला परिषद सदस्य छोगालाल गुर्जर ने जल शपथ दिलाई। बाद में पंछियों के लिए परिंडे भी लगाये गए। कार्यक्रम समन्वय मनीष बैरवा ने कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी देते हुए जल का महत्व बताया। इस दौरान शाला निदेशक जाकिर हुसैन खिलजी, भरत जायसवाल, महेंद्र जैन, हजारीपुरा मंडल अध्यक्ष राकेश सैनी, मंडल सदस्य आदि मौजूद रहे।