20 मई को पचेवर में होगा कवि सम्मेलन का आयोजन
मालपुरा (टोंक) मालपुरा उपखंड के पचेवर कस्बा मे साहित्य संगम पचेवर के बैनर तले अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन शनिवार 20 मई 2023 को आजाद चौक पचेवर में आयोजित किया जाएगा। साहित्य संगम पचेवर के सदस्य उप सरपंच सद्दाम हुसैन राठोड़ व जितेश शेषमा ने बताया कि कवि सम्मेलन मे मारवाड़ रत्न कवि सत्यदेव संवितेन्द्र जौधपुर, कवि आर एल दीपक मालपुरा, शायर अब्दुल समद राही सोजत, कवि कैलाशदान चारण जैतारण, हास्य कवि शब्बीर क़मर पालवी, शायर महबूब अली महबूब पचेवर, हास्य व्यंग्य कवि बाबू लाल डीगिया भरतपुर, कवयित्री कविता दाधीच जयपुर, गजलकार रामराज राजस्थानी आदि कवि, गजलकार और हास्य एवं व्यंग्य की रचनाए प्रस्तुत करेगें।