Breaking News

संभागीय आयुक्त बीएल मेहरा ने महंगाई राहत कैंप का किया निरीक्षण।

संभागीय आयुक्त बीएल मेहरा ने महंगाई राहत कैंप का किया निरीक्षण।

मालपुरा (टोंक) – संभागीय आयुक्त अजमेर बीएल मेहरा ने आज अपने मालपुरा दौरे पर पंचायत समिति परिसर में लगे महंगाई राहत शिविर (स्थाई शिविर) में किया औचक निरीक्षण। मेहरा ने लाभार्थियों को वितरित किए गारंटी कार्ड एवं साथ ही लाभार्थियों को दी योजनाओं की जानकारी। कैंप प्रभारी जगदीश लाल गुर्जर ने कैंप में अब तक हुई प्रगति के बारे में जानकारी प्रदान की। इस दौरान संभागीय आयुक्त के साथ तहसीलदार सहदेव मंडा, ईओ राजपाल बुनकर भी रहे मौजूद।
कैंप की व्यवस्थाओं पर संभागीय आयुक्त ने जताया संतोष। आज सुबह कैलाश चंद्र सीडीओ गिरिराज प्रसाद गुप्ता सी बी ई ओ, ने भी कैंप का औचक निरीक्षण किया था। उन्होंने भी लाभार्थियों को गारंटी कार्ड वितरित कर जानकारी प्रदान की। इस अवसर पर मसूद अख्तर नकवी हीबा नकवी रामलाल कुम्हार दिनेश जांगिड़ मोहम्मद अजीम सभी कंप्यूटर कर्मचारी व अध्यापकगण रहे मौजूद।

Check Also

देश की जीडीपी बढ़ाने में विश्वकर्मा समाज का विशेष योगदान : मंत्री कन्हैया लाल चौधरी

🔊 इस खबर को सुने Gopal NayakChief Editor देश की जीडीपी बढ़ाने में विश्वकर्मा समाज …