
Chief Editor
हबीब शिरवानी को बिजली समेत कई योजनाओं का लाभ मिला
टोंक, 9 मई। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की पहल पर प्रदेश की जनता को महंगाई से राहत देने के लिए महंगाई राहत कैंप आयोजित किए जा रहे हैं। इस क्रम में मंगलवार को टोंक के वार्ड 38 में रहने वाले हबीब शिरवानी ने कलेक्ट्रेट परिसर में आयोजित महंगाई राहत कैंप में पहुंचकर मुख्यमंत्री निःशुल्क बिजली योजना, मुख्यमंत्री निःशुल्क कृषि बिजली योजना, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना तथा मुख्यमंत्री निःशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना में पंजीकरण कराया। उन्होंने कहा, ’हर महीने घरेलू उपभोग पर 100 यूनिट और कृषि उपभोग पर 2,000 यूनिट फ्री बिजली मिलने से मेरी जेब को काफी राहत मिलेगी। इसके अलावा चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में 25 लाख रुपये तक के निःशुल्क इलाज और हर महीने निःशुल्क फूड पैकेट मुहैया कराना भी राज्य सरकार की सराहनीय पहल हैं। मैं इन पहलों के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को धन्यवाद देता हूं।’