Breaking News

जिला कलेक्टर ने किया महंगाई राहत कैंपों का निरीक्षण, लोगों ने योजनाओं को सराहा

जिला कलेक्टर ने किया महंगाई राहत कैंपों का निरीक्षण, लोगों ने योजनाओं को सराहा
टोंक, 29 अप्रैल। जिला कलेक्टर चिन्मयी गोपाल ने शनिवार को निवाई उपखंड क्षेत्र में नगर पालिका, ग्राम बनस्थली, झिलाय एवं बहड़ में आयोजित महंगाई राहत कैंप, प्रशासन गांवों-शहरों के संग अभियान का निरीक्षण किया। उन्होंने आमजनों से संवाद करते हुए कहा कि यह कैंप 30 जून तक लगेंगे। जिसमंे विभिन्न योजनाओं का लाभ जैसे अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, निःशुल्क बिजली योजना, इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना, पेंशन योजना में रजिस्ट्रेशन करवाकर प्राप्त किया जा सकता है।
जिले के आमजन इन कैंपों में बढ़-चढ़कर भाग ले रहे हैं। कैंप से लाभान्वित हुई महिलाओं ने मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत की प्रशंसा करते हुए योजनाओं को सराहा। कैंप में आए दिव्यांग को जिला कलेक्टर ने मौके पर ही तुरंत पेंशन योजना में रजिस्ट्रेशन कर लाभान्वित किया।
उन्होंने नगर पालिका के अधिकारियों और कार्मिकों को आमजन के लिए पेयजल, छाया एवं बैठने की उचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने पंजीयन काउंटर पर मौजूद कार्मिकों से पंजीयन की प्रक्रिया एवं अन्य विभागीय काउंटर पर शिविर की प्रगति की जानकारी ली। साथ ही, ज्यादा से ज्यादा लाभार्थियों के रजिस्ट्रेशन करने के निर्देश दिए। जिला कलेक्टर ने निर्देश दिए कि सभी पात्र परिवारों के शत-प्रतिशत रजिस्ट्रेशन सुनिश्चित किये जाए। जिससे आमजन सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित हो सके।
जिला कलेक्टर ने योजनाओं के बढ़े हुए लाभ लेने के लिए रजिस्ट्रेशन कराने पर लाभार्थियों को मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड सौंपे। उन्होंने महंगाई राहत कैंप एवं प्रशासन गांवों-शहरों के संग अभियान का ज्यादा से ज्यादा प्रचार-प्रसार करने पर जोर दिया। इसके लिए उन्होंने स्थानीय जनप्रतिनिधियों का सहयोग लेने व आईईसी गतिविधियां आयोजित कराने के निर्देश दिए।

Check Also

सरकारी चुंगी नाका को नियम विरुद्ध तोड़ने का आरोप, न्यायालय ने दिए प्रकरण दर्ज करने के आदेश

🔊 Listen to this Gopal NayakChief Editor सरकारी चुंगी नाका को नियम विरुद्ध तोड़ने का …