Breaking News

ब्लॉक कांग्रेस कमेटी मालपुरा ने घायलों के घर पहुंच पूछी कुशलक्षेम।

ब्लॉक कांग्रेस कमेटी मालपुरा ने घायलों के घर पहुंच पूछी कुशलक्षेम

मालपुरा (टोंक) – मालपुरा शहर के पुरानी तहसील क्षेत्र में रविवार शाम को दो पक्षों में हुई पत्थरबाजी एवं मारपीट की घटना में घायल हुए लोगों की ब्लॉक कांग्रेस कमेटी मालपुरा के ब्लॉक अध्यक्ष रामदेव बेरवा एवं किसान नेता जिला परिषद सदस्य छोगालाल गुर्जर ने घायलों के घर पहुंच पूछी कुशलक्षेम | ब्लॉक अध्यक्ष बैरवा ने बताया कि लोगों की मांग के अनुसार घटनास्थल के पास पुलिस चौकी एवं संपूर्ण मालपुरा में कैमरे के माध्यम से निगरानी रखी जाए। घायल लोगों की मांग के अनुसार आज कांग्रेस प्रतिनिधि मंडल ने प्रशासनिक अधिकारियों से मिलकर समस्याओं को अवगत कराई गई। प्रशासनिक अधिकारियों ने आश्वासन दिया की जल्दी ही मालपुरा शहर में कैमरों के माध्यम से निगरानी रखी जाएगी एवं पुरानी तहसील मालपुरा में गुर्जर मोहल्ला में पुलिस चौकी की स्थापना की जाएगी। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी मालपुरा ने साथ ही पत्थरबाजी एवं मारपीट की घटना में दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की। दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें और निर्दोष व्यक्तियों को जल्द रिहा करें।

Check Also

वार्ड 35 में पार्षद नेहा विजय की सराहनीय पहल, अंधेरे से दिलाई राहत – जनता ने की प्रशंसा

🔊 Listen to this Gopal NayakChief Editor वार्ड 35 में पार्षद नेहा विजय की सराहनीय …