Breaking News

ईद पर आपसी सौहार्द की पेश की मिसाल।

ईद पर आपसी सौहार्द की पेश की मिसाल।

मालपुरा (टोंक) – ईद मिलन सम्मान- समारोह मोहम्मद इशहाक नकवी अध्यक्ष शहर कांग्रेस कमेटी मालपुरा के कार्यालय में बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उपखंड अधिकारी महिपाल सिंह, अध्यक्षता अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश बैरवा ने की। विशिष्ट अतिथि थानाधिकारी भूराराम खिलेरी, एडवोकेट रवि कुमार जैन, समाजसेवी शेर सिंह, महेंद्र विजयवर्गीय, अटल पारीक, गजेंद्र बोहरा रहे। कार्यक्रम की शुरुआत तिलावते कलाम ए पाक से की। इस मौके पर मोहल्ला सादात एवं सभी समाज के गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

मोहम्मद इशहाक नकवी ने सभी अतिथियों का सम्मान करते हुए आभार प्रकट किया। अतिथियों ने इस मौके पर अपने विचार प्रकट किए और उद्बोधन में विशेष इसी बात पर जोर दिया गया की ऐसे सामाजिक प्रोग्राम होते रहने चाहिए ताकि मालपुरा के बारे में जैसा सोचा जाता है वैसा नहीं बल्कि मालपुरा में सामाजिक सौहार्द कूट-कूट कर भरा हुआ है।

कार्यक्रम में अंबेडकर विचार मंच की ओर से प्रोग्राम के आयोजन कर्ता मोहम्मद इशहाक नकवी एवं मुस्लिम समाज का सम्मान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार बेरवा,डॉo ललिता वर्मा, संध्या, गजेंद्र बोहरा, रामलाल फौजी, नरेंद्र वर्मा, अमित वर्मा ने भी किया। अंत में मोहम्मद इस्माइल नकवी ने आए हुए हैं अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया।
कार्यक्रम का संचालन राजस्थान अधिकारी कर्मचारी माइनॉरिटी एसोसिएशन मलपुरा के ब्लॉक अध्यक्ष एवं कोच मोहम्मद इस्लाम नकवी ने किया।

Check Also

राज्य सरकार का बजट 2025 – 26 अंत्योदय और सर्वसमावेशी विकास पर हैं केंद्रित : केबिनेट मंत्री कन्हैया लाल चौधरी

🔊 Listen to this Gopal NayakChief Editor राज्य सरकार का बजट 2025 – 26 अंत्योदय …