सात दिवसीय शिविर का समापन।
टोंक, 27 मार्च।
टोंक, 27 मार्च।
राजकीय महाविद्यालय, टोंक में सात दिवसीय विशेष शिविर समारोह सोमवार को समाप्त हो गया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. बीएल बैरवा ने बताया कि शिविर में साहित्यकार डॉ. मनु शर्मा व सेवानिवृत्त आचार्य डॉ. प्रकाशचंद जैन उपस्थित रहे। शिविर में डॉ. मनु शर्मा ने कहा कि स्वयंसेवक व्यक्तित्व व आत्मकेन्द्रितता के दायरे से बाहर निकलकर राष्ट्र के निर्माण में अपना योगदान दें। डॉ. प्रकाश चंद जैन ने स्वयंसेवकों को महापुरुषों के जीवन से प्रेरणा लेकर समाज और राष्ट्र की सेवा के लिए प्रेरित किया। प्राचार्य ने शिविर में सीखे गये गुणों व सेवा भाव को अपने आचरण में उतारकर समाज व राष्ट्र की सेवा करने की बात कही।
एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अजय कुमार मीणा व महावीर सिंह ने बताया कि शिविर में स्वयंसेवकों ने बहीर व महादेवाली में रैलियों व नाटक प्रदर्शन से बाल विवाह, दहेज प्रथा, बाल श्रम, कन्या भ्रूण हत्या व नशाखोरी के प्रति लोगों को जागरूक कर सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। शिविर में स्वयंसेवकों ने महाविद्यालय के रवीन्द्र उद्यान, बौटनिकल गार्डन, टेनिस कोर्ट, बैडमिंटन कोर्ट में साफ-सफाई कर श्रमदान किया। शिविर में उत्कृष्ट कार्य करने वाले स्वयंसेवकों को अतिथियों के द्वारा पुरस्कृत किया गया।
एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अजय कुमार मीणा व महावीर सिंह ने बताया कि शिविर में स्वयंसेवकों ने बहीर व महादेवाली में रैलियों व नाटक प्रदर्शन से बाल विवाह, दहेज प्रथा, बाल श्रम, कन्या भ्रूण हत्या व नशाखोरी के प्रति लोगों को जागरूक कर सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। शिविर में स्वयंसेवकों ने महाविद्यालय के रवीन्द्र उद्यान, बौटनिकल गार्डन, टेनिस कोर्ट, बैडमिंटन कोर्ट में साफ-सफाई कर श्रमदान किया। शिविर में उत्कृष्ट कार्य करने वाले स्वयंसेवकों को अतिथियों के द्वारा पुरस्कृत किया गया।