सात दिवस में अतिक्रमण हटाए नही तो होगी कार्रवाई – पालिकाध्यक्षा – सोनिया सोनी
मालपुरा (टोंक) –

मालपुरा शहर में बढ़ रहे अतिक्रमण को देखते हुए नगर पालिका अध्यक्ष सोनिया मनीष सोनी ने आज बुधवार को प्रेस नोट जारी कर आमजन से की अपील करते हुए कहा कि मालपुरा के जागरूक लोगों द्वारा बार-बार शिकायत की जा रही है और मेने स्वंय ने भी कस्बे की विभिन्न कॉलोनियो में अपने कार्यक्रम के दौरान भ्रमण कर देखा है तथा लोगो ने मुझे बताया है कि पिछले लम्बे समय से नगरपालिका की बनायी गई योजनाओं में रिक्त पडे भूखण्डों पर प्रभावशाली व शक्तिशाली लोगो द्वारा अतिक्रमण किया जा रहा है। आमजन से अपील की जाती है कि पालिका की बनायी गई योजनाओं में रिक्त पडे भूखण्डों पर जिस भी व्यक्ति द्वारा अतिक्रमण किया हुआ है। वह अन्दर मियाद 7 दिवस में हटा लेवे अन्यथा पालिका प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही करते हुए सम्बन्धित के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही की जावेगी।