Breaking News

वीक्षक सहित सभी कार्मिक पूरी सजगता और जिम्मेदारी से बोर्ड परीक्षा सम्पन्न करावें – गिरधर सिंह

वीक्षक सहित सभी कार्मिक पूरी सजगता और जिम्मेदारी से बोर्ड परीक्षा सम्पन्न करावें – गिरधर सिंह
मालपुरा (टोंक) –
कल गुरुवार से प्रारंभ होने जा रही माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की परीक्षाओं को लेकर राज उच्च माध्यमिक विद्यालय मालपुरा में केंद्राधीक्षक गिरधर सिंह ने वीक्षको सहित सभी कार्मिकों की आज अहम बैठक ली। जिसमे बोर्ड परीक्षा के आयोजन को लेकर सभी निर्देशों की जानकारी दी। अतिरिक्त केंद्राधीक्षक दीपक गुप्ता ने बोर्ड परीक्षा से जुड़े सभी दिशा निर्देशों की मीटिंग में विस्तार से जानकारी दी। परीक्षा का समय प्रातः 8.30 से 11.45 रहेगा।
जिसके तहत सभी कार्मिकों को परीक्षा समय से एक घंटा पूर्व उपस्थिति होने को निर्देश दिए गए। सभी परीक्षार्थियों को पहले दिन आधे घंटे पूर्व परीक्षा केंद्र पर प्रवेश दिया जाएगा। परीक्षा केंद्र पर सभी परीक्षा कक्षो में CCTV लगा दिए गए है। परीक्षा केंद्र पर मोबाइल,स्मार्ट वॉच या अन्य कोई इलेक्ट्रॉनिक गैजेट अनुमत नही होगा।

Check Also

देश की जीडीपी बढ़ाने में विश्वकर्मा समाज का विशेष योगदान : मंत्री कन्हैया लाल चौधरी

🔊 इस खबर को सुने Gopal NayakChief Editor देश की जीडीपी बढ़ाने में विश्वकर्मा समाज …