
Chief Editor
दस हजार जाटबन्धु महाकुंभ में कल करेंगे गंगा स्नान
मालपुरा (टोंक)
जाट महाकुंभ कोर कमेटी के 21 सदस्य विगत काफी दिनों से क्षेत्र में कड़ी मेहनत कर रहे थे। अब सदस्यों की मेहनत रंग लाती नजर आ रही है। मालपुरा क्षेत्र से लगभग दस हजार जाट सरदार महाकुंभ जयपुर में शामिल होंगे। अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) 21% से बढ़ाकर 27% करने एवं जातिगत जनगणना आदि मांगों को लेकर 5 मार्च को जयपुर में होने जा रहे महाकुम्भ को लेकर क्षेत्र की जनता में जोश नजर आ रहा है।
कोर कमेरी के सदस्यों का डी जे पर नाच कर ग्रामवासियों द्वारा स्वागत किया जा रहा है। कोर कमेटी के सदस्यों में किशन लाल फगोडिया, जतन लाल जाट, किशन देशमा, रुपचन्द आकोदिया, रामकल्याण एडवोकेट, भंवर मुवाल, मोती लाल कारवार, भागीरथ कड़ीवाल, रूपचन्द, शंकर उसानियां, दिनेश रुंडवाल, धन्ना धांधा, रामू प्रधानाचार्य केरिया, पूर्व सरपंच सूरज करण मलिकपुर, गोविन्द खर्रा आदि है।