Breaking News

मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना पर एक दिवसीय संवाद कार्यक्रम अभियान कल

मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना पर एक दिवसीय संवाद कार्यक्रम अभियान कल

मालपुरा (टोंक) कल गुरुवार को ब्लॉक – मालपुरा के सभी राजकीय एवं निजी विद्यालयों एवं महाविद्यालयों में मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना का एक दिवसीय संवाद कार्यक्रम अभियान के माध्यम से योजना की विस्तार से जानकारी व प्रचार-प्रसार चिकित्सा विभाग मालपुरा के अधिकारियों व कार्मिकों एएनएम व आशाओं के माध्यम से किया जायेगा। इस अभियान के अन्तर्गत योजनाओं को घर-घर पहुंचाने व योजना का लाभ आमजन को ज्यादा से ज्यादा मिले। आमजन जो अभी तक इस योजना का लाभ न उठा पाए, जो इस योजना से ना जुड़ पाए और जो अभी तक वंचित हैं। उन सभी को इस योजना से जोड़ने के लिए योजना का व्यापक प्रचार- प्रसार चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के प्रतिनिधियों के द्वारा चिरंजीवी दूत तैयार किए जाएंगे। राजकीय महाविद्यालय अजमेर रोड मालपुरा लक्ष्मीबाई महाविद्यालय सदरपुरा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मालपुरा राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय मालपुरा शिवम मॉडल स्कूल दूदू रोड मालपुरा में संवाद कार्यक्रम की टीम के सदस्य के रूप में डॉक्टर नासिर एसीबीईओ श्योजी लाल बैरवा बीपीएम नमिता पारीक के द्वारा संवाद कार्यक्रम के माध्यम से उक्त स्थानों पर मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना की जानकारी दी जाएगी।

Check Also

गन्दगी से जनता हुई त्रस्त, पालिकाध्यक्ष प्रतिष्ठानों के शुभारंभ करने में व्यस्त…?

🔊 इस खबर को सुने Gopal NayakChief Editor गन्दगी से जनता हुई त्रस्त, पालिकाध्यक्ष प्रतिष्ठानों …