Breaking News

विश्व स्काउट गाइड चिंतन दिवस पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित।

विश्व स्काउट गाइड चिंतन दिवस पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित।

टोंक, 22 फरवरी।

स्काउट गाइड टोंक ने विश्व स्काउट गाइड के चिंतन दिवस के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय दरबार टोंक में सर्वधर्म प्रार्थना सभा में लॉर्ड बेडन पावेल एवं लेडी बेडन पावेल पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत हुई। स्काउट गाइड की सहायक कमिश्नर राजेश्वरी वर्मा ने बताया कि इस अवसर पर अशफाक अली, नेहरू युवा केंद्र के जिला समन्वयक हितेश कुमार, सीओ स्काउट गिरिराज गर्ग, सीओ गाइड आचू मीणा, सचिव बनवारी लाल बैरवा, ट्रेनिंग काउंसलर ओम प्रकाश वर्मा, उत्तम कुमार पंचोली, बलराम गुर्जर, सोजी लाल, श्रीमती सुमन काला, कृष्णा साहू ने बेडेन पावेल की जीवनी एवं कृतित्व व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया इस अवसर पर 28 फरवरी तक पर्यावरण जन जागरूकता कार्यक्रम, जल संरक्षण, नेशनल ग्रीन कोर, इको क्लब प्रतियोगिताएं समारोह आयोजित होंगे।

Check Also

वार्ड 35 में पार्षद नेहा विजय की सराहनीय पहल, अंधेरे से दिलाई राहत – जनता ने की प्रशंसा

🔊 Listen to this Gopal NayakChief Editor वार्ड 35 में पार्षद नेहा विजय की सराहनीय …