
Chief Editor
आशा सहयोगिनीयों को बैग व रजिस्टर देकर बढ़ाया मनोबल।
टोंक, 21 फरवरी।
उनियारा ब्लॉक कि पीएचसी बनेठा की सीएचओ प्रियंका मीणा तथा एएनएम अनीता मीणा ने उपस्वास्थ्य केंद्र श्रीपुरा पर कार्यरत आशा सहयोगिनी मनचेती मीणा को बैग, पेन व रजिस्टर देकर उनका मनोबल बढ़ाया। सीएचओ प्रियंका मीणा ने बताया कि आशा सहयोगिनीया स्वास्थ्य के क्षेत्र में विभाग का कंधे से कंधा मिलाकर साथ दे रही है साथ ही, विभाग की कई महत्वपूर्ण फ्लैगशिप योजनाओं का कार्य रीड की भांति कर रही है। आशा सहयोगिनी मनचेती मीणा ने बताया कि एएनएम द्वारा दिए गए पारितोषिक से काफी संबल प्राप्त हुआ है, इसी प्रकार मालपुरा ब्लॉक के पीएचसी डिग्गी के देशमा उप स्वास्थ्य केंद्र की एएनएम इन्द्रा राजावत व सीएचओ कविता सुन्दरिया ने आशा सहयोगिनी अनीता, रामघणी, पवन व हेमा को पारितोषिक देकर उनका मनोबल बढ़ाया।