राजीव गांधी युवा मित्र का प्रशिक्षण शिविर आयोजित
टोंक, 21 फरवरी।
बजट घोषणा के तहत जिले में राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं की जानकारी समाज के अंतिम छोर के व्यक्ति तक पहुंचाकर लाभान्वित करने के लिए जिले में कार्य कर रहे 1500 राजीव गांधी युवा मित्रों का प्रशिक्षण ब्लॉक स्तर पर 22 फरवरी तक आयोजित किया जा रहा है। आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग के सहायक निदेशक अशोक बंसीवाल ने बताया कि पीपलू ब्लॉक के राजीव गांधी युवा वॉलंटियर्स का प्रशिक्षण कृषि प्रशिक्षण केंद्र, टोंक में आयोजित किया गया। प्रशिक्षण में टोडारायसिंह के ब्लॉक सांख्यिकी अधिकारी आशुतोष खींची ने युवा मित्र के कार्य एवं कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी दी। इस अवसर पर युवा मित्र पंकज कुमार यादव, रामजी लाल बैरवा, मदन लाल बैरवा, ओमप्रकाश चंदेल ने अंतिम छोर के व्यक्ति को राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ दिलाने का आह्वान किया।