Breaking News

स्वायत्त शासन विभाग ने जारी किए आदेश, पालिका सफाई कर्मचारी को किया निलंबित।

स्वायत्त शासन विभाग ने जारी किए आदेश, पालिका सफाई कर्मचारी को किया निलंबित।

मालपुरा (टोंक) –

नगर पालिका मालपुरा में पूर्व में कार्यरत सफाई कर्मचारी द्वारा स्थानांतरण होने के बाद भी कैश शाखा का चार्ज नहीं सम्भलाए जाने पर स्वायत्त शासन विभाग द्वारा निलंबित करने के आदेश जारी किए गए हैं। स्वायत्त शासन विभाग – जयपुर के निदेशक एवं विशिष्ट सचिव हृदेश कुमार शर्मा ने  सफाई कर्मचारी महेंद्र सगडोलिया को निलंबित करने के आदेश जारी किए है। आदेश में बताया गया कि महेन्द्र सगडोलिया सफाई कर्मचारी हाल नगर पालिका लाडनूं जिनके नगर पालिका मालपुरा में पदस्थापन के समय में कैश शाखा का चार्ज था के द्वारा अपने स्थानान्तरण उपरान्त भी कैश शाखा का चार्ज जिसमें कैशबुक, लैपटाप व अन्य पत्रावलियां भी सम्मिलित है का नहीं दिये जाने / सम्भलाये जाने सम्बन्धी प्रकरण में अनुशासनिक
कार्यवाही प्रस्तावित है। राजस्थान सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियन्त्रण एवम् अपील) नियम, 1958 के नियम 13 (1) में प्रदत्त शक्तियों के तहत महेन्द्र सगडोलिया – सफाई कर्मचारी हाल नगर पालिका लाडनूं को तुरन्त प्रभाव से निलम्बित किया जाता है। आदेश में बताया गया कि निलम्बन काल में सफाई कर्मचारी महेंद्र सगडोलिया का मुख्यालय कार्यालय उप निदेशक (क्षेत्रीय), स्थानीय निकाय विभाग, जयपुर में रहेगा तथा इनको नियमानुसार देय जीवन निर्वाह भत्ते का भुगतान नगर पालिका लाडनूं से किया जावेगा।

Check Also

राज्य सरकार का बजट 2025 – 26 अंत्योदय और सर्वसमावेशी विकास पर हैं केंद्रित : केबिनेट मंत्री कन्हैया लाल चौधरी

🔊 Listen to this Gopal NayakChief Editor राज्य सरकार का बजट 2025 – 26 अंत्योदय …