Breaking News

बच्चों को पोषण युक्त भोजन दिए जाने के लिए जागरूक करें- जिला कलेक्टर

स्नेह एवं सुपोषण शिविर
बच्चों को पोषण युक्त भोजन दिए जाने के लिए जागरूक करें- जिला कलेक्टर
टोंक, 17 फरवरी।

जिला कलेक्टर चिन्मयी गोपाल ने कुपोषण मुक्त टोंक अभियान के तहत शुक्रवार को ग्राम पंचायत घास में स्नेह एवं कुपोषण शिविर का निरीक्षण किया। जिला कलेक्टर ने महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों से बच्चों को दिए जा रहे दैनिक पोषाहार एवं पोषक तत्व सप्लीमेंटस की जानकारी ली।

साथ ही, बच्चों की विगत 5 दिन रही उपस्थिति को और बढ़ाने के निर्देश दिए। जिला कलेक्टर ने कहा कि दैनिक पोषाहार में शामिल किए जाने वाले खाद्य पदार्थों के बारे में बच्चों की मां की काउंसलिंग करना बेहद जरूरी है। इसे लेकर भी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं महिला पर्यवेक्षक कार्य करें। उन्होंने स्वयं आंगनबाड़ी में आने वाले बच्चे आयुष की माता से बात कर उसे पोषण युक्त भोजन दिए जाने को लेकर जागरुक किया।
जिला कलेक्टर ने एनीमिया से बचाव एवं जागरूकता को लेकर चिकित्सा विभाग के अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एसएस अग्रवाल को सबसे पहले महिलाओं को कब क्या खाना चाहिए, इसे लेकर समझाने पर जोर दिया। उन्होंने पंपलेट एवं चार्ट के माध्यम से आईईसी करने के निर्देश दिए।

महिलाओं को डेमोस्ट्रेशन के माध्यम से भी समझाया जा सकता है। जिला कलेक्टर ने एनीमिया से बचाव के लिए कारगर आयरन टैबलेट को लेकर फैली भ्रांतियों को दूर कर इसे लेने की सही विधि और आवश्यक एहतियात के बारे में बताने पर जोर दिया।

जिला कलेक्टर ने आरसीएचओ गोपाल जांगिड़ से ग्राम पंचायत में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत चिन्हित बच्चों की संख्या एवं उनके उपचार को लेकर योजना बनाकर कार्य करने के निर्देश दिए। इस दौरान एसीईओ मुरारी लाल शर्मा, सीडीपीओ टोंक संगीता दीपक, क्षय रोग अधिकारी डॉ. हिमांशु मित्तल भी मौजूद रहे।

Check Also

गन्दगी से जनता हुई त्रस्त, पालिकाध्यक्ष प्रतिष्ठानों के शुभारंभ करने में व्यस्त…?

🔊 इस खबर को सुने Gopal NayakChief Editor गन्दगी से जनता हुई त्रस्त, पालिकाध्यक्ष प्रतिष्ठानों …