
Chief Editor
जिला कलेक्टर ने लांबाहरिसिंह में विद्यालयों का किया औचक निरीक्षण, शिक्षकों को दिए सुधार के निर्देश।
मालपुरा (टोंक) –
जिला कलेक्टर चिन्मयी गोपाल ने गुरुवार को मालपुरा उपखंड की ग्राम पंचायत लांबाहरिसिंह के दौरे पर रहीं। उन्होंने राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय का औचक निरीक्षण किया। करीब 1 घंटे तक विद्यालय में रुककर विद्यार्थियों के हिंदी, अंग्रेजी और गणित विषय के शैक्षिक स्तर को जांचा। कक्षा 6 की 4 बालिकाओं के हिंदी की किताब नहीं पढ़ पाने एवं अंग्रेजी विषय में बच्चों के कमजोर स्तर पर नाराजगी जाहिर करते हुए प्रिंसिपल रेणुका डांगी, हिंदी के शिक्षक मोहम्मद शरीफ एवं अंग्रेजी के शिक्षक रामजीलाल को कारण बताओ नोटिस जारी करने के लिए शिक्षा विभाग के एडीपीसी (समसा) रमेश सिंह को निर्देश दिए।
प्रिंसिपल एवं शिक्षकों को विद्यार्थियों के शैक्षिक स्तर में सुधार करने तथा एडीपीसी को 15 दिन बाद पुनः विद्यालय का निरीक्षण करने के लिए निर्देशित किया। जिला कलेक्टर ने प्राथमिक कक्षाओं में भी बच्चों के स्तर को परखा, जो संतोषजनक पाया गया। इसके बाद जिला कलेक्टर ने राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय कालीहर्डिया का निरीक्षण किया।
काली हर्डिया में भी विद्यार्थियों के अंग्रेजी एवं गणित विषय के स्तर को परखा प्रधानाध्यापक हमीद खान को विद्यार्थियों के पढ़ाये गए टॉपिक का दोहरान कराने पर जोर दिया। अंग्रेजी विषय के शिक्षक को कक्षा 8 में बालक कुलदीप एवं बालिका कोमल को अतिरिक्त समय देकर स्तर में सुधार करने के निर्देश दिए तथा 1 माह पश्चात बच्चों की प्रगति से अवगत कराने के निर्देश दिए।