Breaking News

संभागीय आयुक्त एवं जिला कलेक्टर ने स्कूलों का औचक निरीक्षण किया।

संभागीय आयुक्त एवं जिला कलेक्टर ने स्कूलों का औचक निरीक्षण किया।

मालपुरा (टोंक) –

 संभागीय आयुक्त बीएल मेहरा और टोंक जिला कलेक्टर चिन्मयी गोपाल ने मंगलवार को मालपुरा उपखंड के सरकारी विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया। संभागीय आयुक्त बीएल मेहरा ने भी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पचेवर एवं गनवर का निरीक्षण करते हुए विद्यार्थियों के शैक्षणिक स्तर की जांच की।
उन्होंने विद्यालय के प्रधानाध्यापकों से छात्र-छात्राओं को मुख्यमंत्री निःशुल्क यूनिफॉर्म वितरण एवं सिलाई के लिए 200 रुपये प्रति विद्यार्थी डीबीटी के माध्यम से हस्तांरित किये जाने की समीक्षा की तथा सभी विद्यार्थियों के यूनिफॉर्म में विद्यालय आने के निर्देश दिए। उन्होंने स्कूल में मुख्यमंत्री बाल गोपाल योजना के तहत बच्चों को दिए जाने वाले दूध की गुणवत्ता के बारे में भी बच्चों से पूछा और वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया।इसके बाद संभागीय आयुक्त ने उपखंड अधिकारी कार्यालय मालपुरा का निरीक्षण किया। इस दौरान उपखंड अधिकारी रामकुमार वर्मा भी मौजूद रहे।
 इसी तरह जिला कलेक्टर ने मालपुरा उपखंड की धोली ग्राम पंचायत के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय भीपूर में लगभग ढाई से तीन घंटे रुक कर विद्यार्थियों से सवाल पूछे तथा उनके शैक्षणिक स्तर की जांच की। उन्होंने विद्यार्थियों के हिंदी, अंग्रेजी एवं गणित विषय के होमवर्क को जांचा। जिला कलेक्टर ने अध्यापकों की दैनिक डायरी, बच्चों की वर्कशीट आदि का अवलोकन किया।
भीपूर के विद्यालय में तीन शिक्षकों के अवकाश पर रहने को लेकर जिला कलेक्टर ने नाराजगी जाहिर करते हुए प्रधानाध्यापक मनीषा जैन को एक साथ अध्यापकों के अवकाश स्वीकृत नहीं करने के निर्देश दिए।
जिला कलेक्टर ने मालपुरा के महात्मा गांधी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय (अंग्रेजी माध्यम) पचेवर का भी औचक निरीक्षण किया, जहां उन्होंने विद्यार्थियों की समय पूर्व छुट्टी किए जाने पर मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी केसी कोली को प्रिंसिपल हनुमान प्रसाद माली को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।
इसके बाद जिला कलेक्टर ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पचेवर का निरीक्षण कर वहां की शैक्षणिक व्यवस्थाओं पर संतोष जताया। इस दौरान टोंक के मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी केसी कोली, एडीपीसी समसा रमेश सिंह, सीबीईओ मालपुरा गिर्राज प्रसाद गुप्ता भी मौजूद रहे।
निरीक्षण के दौरान जिला कलेक्टर ने छात्र-छात्राओं को मुख्यमंत्री निःशुल्क यूनिफॉर्म वितरण योजना के तहत सभी विद्यार्थियों को कपड़ा एवं उसकी सिलाई के पैसे खाते में जाने के बारे में जानकारी ली। बच्चों को दिए जाने वाले पोषाहार को लेकर जिला कलेक्टर ने भोजन पकाने वाली महिलाओं को निर्देश देते हुए कहा कि भोजन पकाते समय साफ-सफाई एवं गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखें।

Check Also

सरकारी चुंगी नाका को नियम विरुद्ध तोड़ने का आरोप, न्यायालय ने दिए प्रकरण दर्ज करने के आदेश

🔊 Listen to this Gopal NayakChief Editor सरकारी चुंगी नाका को नियम विरुद्ध तोड़ने का …