
Chief Editor
आशा सहयोगिनियों को बैग व रजिस्टर देकर बढ़ाया मनोबल।
टोंक,
देवली ब्लॉक की पीएचसी आवां तथा सीएचसी दूनी की एएनएम प्रेम देवी मीणा तथा कमलेश मीणा ने अपने उपस्वास्थ्य केंद्र पर कार्यरत आशा सहयोगिनीयो को बैग, पेन व रजिस्टर देकर उनका मनोबल बढ़ाया। एएनएम प्रेम देवी मीणा तथा कमलेश मीणा ने बताया कि आशा सहयोगिनियां स्वास्थ्य के क्षेत्र में विभाग को पूर्ण सहयोग दे रही हैं तथा विभाग की कई फ्लैगशिप योजनाओं का कार्य करने में रीड़ की भांति कार्य कर रही हैं। आशा सहयोगिनी लैला नरूका, विमला मीणा व आशा कंवर ने बताया कि एएनएम द्वारा दिए गए पारितोषिक से उन्हें काफी संबल प्राप्त हुआ है।