
Chief Editor
जिला कलेक्टर ने लिया यूनानी मेडिकल कॉलेज के बालिका छात्रावास और राजकीय नर्सिंग कॉलेज के निर्माण कार्यों का जायजा।
टोंक,21 जनवरी।


जिला कलेक्टर ने आरएसआरडीसी के अभियंताओं को फर्श की लेवलिंग समान रखने तथा कार्य की क्वालिटी में सुधार सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने सहायक अभियंता अभिषेक भारद्वाज को निर्देश दिए कि प्रत्येक सप्ताह आयोजित मंडे मीटिंग में आरएसआरडीसी द्वारा जिले में किये जा रहे विकास कार्यों की प्रगति रिपोर्ट लेकर आएं,ताकि कार्यों की नियमित मॉनिटरिंग की जा सके। निरीक्षण के दौरान सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता आरके सिंह, जिला अल्पसंख्यक अधिकारी नितेश कुमार जैन, यूनानी मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य मोहम्मद इरशाद खान भी मौजूद रहे।