Breaking News

राशन वितरण में अनियमितता पर लाइसेंस निलंबित।

राशन वितरण में अनियमितता पर लाइसेंस निलंबित।

टोंक, 19 जनवरी।

ग्राम पंचायत थड़ोली तहसील टोडारायसिंह के उचित मूल्य दुकानदार भंवर सिंह के विरूद्ध राशन वितरण में अनियमितताएं मिलने पर प्राधिकार पत्र निलंबित किया गया है। जिला रसद अधिकारी ने बताया कि शिकायत की जांच में दोषी पाये जाने पर राजस्थान खाद्यान्न एवं अन्य आवश्यक पदार्थ आदेश 1976 के तहत यह कार्यवाही की गई है।

Check Also

नवनियुक्त जार ब्लॉक अध्यक्ष महेश शर्मा के सम्मान में भव्य सम्मान समारोह का आयोजन

🔊 Listen to this Gopal NayakChief Editor नवनियुक्त जार ब्लॉक अध्यक्ष महेश शर्मा के सम्मान …