Breaking News

बीसलपुर बांध का ओवरफ्लो पानी टोरडी सागर व घारेड़ा सागर में डाला जाए- खोखर

बीसलपुर बांध का ओवरफ्लो पानी टोरडी सागर व घारेड़ा सागर में डाला जाए- खोखर

टोडारायसिंह (टोंक) –

आज 09 जनवरी सोमवार को किसान नेता रतन खोखर कि अगुवाई में मुख्यमंत्री के नाम उपखण्ड अधिकारी टोडारायसिंह को ज्ञापन सौंपकर अवगत कराया कि टोंक जिले के 86 गांवों के किसानों की वर्षों पुरानी मांग, बीसलपुर बांध का ओवरफ्लो पानी टोरडी सागर व घारेड़ा सागर में डाला जाए और गहलोत सरकार आने वाले बजट में घोषणा करें अन्यथा मजबूरन किसानों को जयपुर कूच करना पड़ेगा।
किसान नेता रतन खोखर ने बताया कि इस मांग को लेकर सोहेला ग्राम में 13 जून 2005 को किसान शांति पूर्वक आंदोलन कर रहे थे। लेकिन पूर्व वसुंधरा सरकार ने किसानों पर लाठियां एवं गोलियां दागी गई। जिससे गर्भवती महिला सहित पांच किसान शहीद हो गए। फिर भी सरकार ने किसानों कि तरफ अनदेखी की और सिर्फ आश्वासन ही देती रही।

सरकार ने केवल किसानों के साथ धोखा किया है। दोनों ही सरकारों ने भाजपा हो या कांग्रेस ने किसानों की अनदेखी की है।जिससे किसानों में भारी आक्रोश है। अब किसान इस अन्याय को सहन नहीं करेंगे और आने वाले विधानसभा के चुनाव का बहिष्कार करेंगे।
अगर इस मांग को सरकार पूरी कर देती तो किसानों की आय बढ़ती व किसानों की आर्थिक स्थिति मजबूत होती।

किसानों को पहले ही उनकी उपज का भाव नहीं मिल रहा। जिससे किसान कर्जदार है और कर्ज चुकाने की स्थिति में नहीं है। हमारी मांग है इस मांग को आने वाले बजट में पूरी करें सरकार अन्यथा आंदोलन का रुख करना पड़ेगा।

इस दौरान किसान नेता रतन खोखर प्रदेश मंत्री किसान महापंचायत, एडवोकेट बलराम चौपड़ा, सीताराम सीआर, पूर्व सरपंच मोर लक्ष्मी नारायण बैरवा, लाला प्रजापति, सोजी लूहार, बालूराम जाट, सोनू जैन, रामचंद्र भील, रमेश खोखर, सोजी राम जाट, गोपाल बैरवा आदि कई गणमान्य किसान मौजूद रहे।

Check Also

मालपुरा की सड़कों की बदहाल स्थिति बनी आमजन की परेशानी का कारण

🔊 Listen to this Gopal NayakChief Editor मालपुरा की सड़कों की बदहाल स्थिति बनी आमजन …