
Chief Editor
लावा (टोंक) –
मालपुरा उपखंड के ग्राम पंचायत लावा में नेहरू युवा केंद्र टोंक द्वारा चल रही ग्राम एवं संकुल स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का समापन हुआ। समापन समारोह में मुख्य अतिथि अतिरिक्त जिला कलेक्टर टोंक प्रभाती लाल जाट, विशिष्ट अतिथि यशवीर शूरा युवा कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष एडवोकेट कन्हैया लाल सैनी व अध्यक्षता पूरन चन्द लक्षकार लावा ने की।
कार्यक्रम संयोजक मनीष बैरवा नेहरू युवा केंद्र ब्लॉक अध्यक्ष व राकेश सैनी ने जानकारी देते हुए बताया कि कब प्रतियोगिता के अंदर डेचवास की दोनों टीमें प्रथम व द्वितीय स्थान पर रही हैं। रसाकशी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान महादेव क्लब लावा व द्वितीय स्थान प्रिंस क्लासेज का रहा।
महिला वर्ग के 100 मीटर 200 मीटर दौड़ में लक्ष्मी गोयर प्रथम, 400 मीटर में निशा वर्मा प्रथम व निकिता सिंह दूसरे स्थान पर बनी हुई हैं, वहीं 100 मीटर पुरुष वर्ग में विष्णु सिंह प्रथम स्थान पर रहे तथा 200 मीटर दौड़ में दिनेश गुर्जर आदि विजेता बनी हुई हैं।
इस दौरान अभिषेक सैनी,राकेश चौधरी, शंकर खारोल, लाला ताखर, बीमा बंसीलाल माली, रामावतार बैरवा समाजसेवी, नरेश कुवाल, जाकिर हुसैन खिलजी,कई शारीरिक शिक्षक,कर्मचारी,युवा मंडल कार्यकर्ता,विभिन्न प्रतियोगिता मंडल के युवा सदस्य ग्रामीण शामिल हुए। अंत में मंडल सचिव जीतराम बैरवा ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।