
Chief Editor
ब्लाॅक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ।
लावा (टोंक) –
नेहरू युवा केंद्र टोंक के नेहरू नवयुवक मंडल लावा के द्वारा आयोजित मालपुरा ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ। प्रतियोगिता में लगभग 200 युवाओं ने भाग लिया। अतिथियों ने फीता काटकर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया।
मंडल सचिव जीतराम बैरवा ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रतियोगिता के शुभारंभ अवसर पर अतिथि के रुप में मालपुरा ब्लॉक विकास अधिकारी सतपाल कुमावत,जिला परिषद सदस्य छोगालाल गुर्जर,भरत राज चौधरी, पूर्व उपजिला प्रमुख अवधेश शर्मा,वार्ड पंच संघ ब्लॉक अध्यक्ष कमल सैनी,पूर्व एनवाईवी नरेंद्र फुलवारिया,पुरणचंद लक्ष्कार,जाकिर हुसैन खिलजी,अभिषेक सैनी राकेश चौधरी,नरेश कुवाल,मालपुरा ब्लॉक अध्यक्ष नेहरू युवा केंद्र टोंक मनीष बैरवा, हजारीपुरा मंडल अध्यक्ष राकेश सैनी आदि अतिथि के रूप में पधारे।
प्रतियोगिता में कुल 10 शारीरिक शिक्षक व सरकारी कर्मचारी अपनी सेवाएं दे रहे हैं। प्रतियोगिता में विभिन्न युवा मंडलों के प्रतिभागी भाग ले रहे है। इस अवसर पर मालपुरा विकास अधिकारी सतपाल कुमावत ने जिला परिषद व पंचायत समिति मद से खेल मैदान को विकसित कर ओपन जिम खुलवाने की घोषणा की साथ ही विभिन्न अतिथियों ने अपने विचार व्यक्त किए तथा प्रतिभागियों का हौसला अफजाई किया।