Breaking News

पुलिस थाना लाम्बाहरिसिह की कार्यवाही। 27.616 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडा पोस्त पकडा व एक मोटरसाईकिल व एक मोबाईल जप्त।

पुलिस थाना लाम्बाहरिसिह की कार्यवाही।

27.616 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडा पोस्त पकडा व एक मोटरसाईकिल व एक मोबाईल जप्त।

मालपुरा (टोंक) –

मालपुरा उपखण्ड के लाम्बाहरिसिंह थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों पर सख्ती से करवाई करते हुए 27 किलो 616 ग्राम अवैध मादक पदार्थ बरामद करने के साथ साथ मौके से एक बाइक व मोबाइल भी जप्त किया है। लाम्बाहरिसिंह थानाधिकारी भागीरथ सिंह ने बताया कि क्षेत्र में लगातार अवैध मादक पदार्थों के कारोबार के बढ़ने की शिकायतो के बाद पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी के आदेशानुसार एवं वृताधिकारी सुशील मान के निर्देशन में एक विशेष टीम का गठन किया गया।

इस टीम में थानाधिकारी के अलावा हेड कांस्टेबल भारतसिंह,कांस्टेबल सोमपाल, रितेश,
मदनलाल व भीमसिंह को शामिल किया गया। टीम ने आधुनिक एवं नवीन तकनीको का प्रयोग करने के अलावा अपने मुखबिरो को पूरी तरह से सक्रिय किया। वहीं मिली जानकारी की सत्यता जांचने के बाद सोमवार को कार्रवाई करने का निर्णय लिया गया।

कल सोमवार को लाम्बाहरीसिंह पुलिस जाप्ते ने गश्त करते समय लाम्बाहरिसिंह देवल रोड से एक मोटरसाईकिल चालक द्वारा कटटो में भरकर ले जाये जा रहे अवैध मादक पदार्थ डोडा पोस्त को कार्रवाई करते हुए जप्त किया तथा मोटरसाईकिल चालक मौके पर मोटरसाईकिल को छोडकर भाग गया। इसमें पुलिस को लगभग 27 किलो 616 ग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडा पोस्त बरामद किया है।

साथ ही फरार हुए आरोपी की तलाश में पुलिस संभावित स्थानो पर दबिश दे रही है। उन्होंने बताया कि लाम्बाहरिसिह पुलिस क्षेत्र में होने वाले अवैध मादक पदार्थों के कारोबार की रोकथाम के लिए सख्त कार्रवाई करेगी।

Check Also

अपहरण कर चोरी के प्रकरण मे 20 वर्षों से फरार स्थाई वारण्टी को किया गिरफ्तार

🔊 इस खबर को सुने Gopal NayakChief Editor अपहरण कर चोरी के प्रकरण मे 20 …