Breaking News

नगर पालिका पार्षद को अधिशासी अधिकारी ने किया नोटिस जारी।

नगर पालिका पार्षद को अधिशासी अधिकारी ने किया नोटिस जारी।

मालपुरा (टोंक) –

सूत्रों से बड़ी खबर। नगर पालिका अधिशासी अधिकारी ने किया पार्षद को नोटिस जारी। नोटिस जारी कर मांगा पार्षद से स्पष्टीकरण। पार्षद की ओर से न्यूज़ पोर्टल पर प्रकाशित खबर को आधार मानकर ईओ ने किया पार्षद को नोटिस जारी।
उल्लेखनीय हैं कि नगर पालिका मालपुरा के वार्ड नं 35 से पार्षद नेहा विजय ने सीनियर सेकेंडरी स्कूल के खेल मैदान में आयोजित कार्यक्रम को लेकर आज एक न्यूज पोर्टल पर स्टेटमेंट जारी करते हुए बताया था कि उक्त कार्यक्रम में नगर पालिका को ऐसे आयोजन की जगह प्रकाश माली जैसे कलाकारों को बुलाकर सांस्कृतिक संध्या का आयोजन करवाना चाहिए था।

जिससे युवाओं में देशभक्ति का माहौल बनता हैं। ऐसे आयोजन होना गलत है और फूहड़ आयोजनों का विरोध करते हैं। सूत्रों की माने तो नगर पालिका अधिशासी अधिकारी देशराज मीणा ने न्यूज़ पोर्टल पर प्रकाशित समाचार को आधार मानते हुए पालिका पार्षद नेहा विजय को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा है।

पालिका ईओ ने नोटिस जारी करते हुए पालिका पार्षद को आगाह भी किया कि नगरपालिका मालपुरा द्वारा 31 दिसम्बर 2022 को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मालपुरा के खेल मैदान में पालिका द्वारा कोई सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन नहीं किया गया था और ना ही पालिका द्वारा उक्त आयोजन को लेकर कोई कार्यादेश जारी किये गये थे।

पालिका द्वारा मालपुरा प्रीमियर लिग क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए खेल मैदान पर चाय, पानी, टेन्ट, मोमेन्टों,एलईडी व ट्रोफी की व्यवस्था के लिये कार्यादेश जारी किये है। पालिका बोर्ड के सदस्य होते हुए भी अनाधिकृत रूप से पालिका की छवि खराब करने के लिये बिना तथ्यों के समाचार का प्रकाशन करवाया गया है।

जो कि आपका उक्त कृत्य नगरपालिका अधिनियम के तहत घोर अपराध की श्रेणी में आता है। भविष्य में बिना ठोस सबूतों के अनाधिकृत रूप से समाचार का प्रकाशन नहीं करवाये अन्यथा आपके विरूद्ध नगरपालिका अधिनियमों के तहत कार्यवाही करने के लिये उच्चाधिकारियों को अवगत करवाया जायेगा जिसके लिये आप स्वयं व्यक्तिशः उत्तरदायी होंगे।

आपको बता दे कि मालपुरा प्रीमियर लीग के तत्वावधान में एक प्रदेश स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन हायर सेकेंडरी स्कूल के खेल मैदान में किया गया था। उक्त प्रतियोगिता के समापन समारोह में हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम को लेकर पार्षद नेहा विजय ने अपना स्टेटमेंट जारी किया था कि कार्यक्रम में फूहड़ता की गई। व कलाकारों द्वारा अश्लील गानों पर नृत्य किया गया। पार्षद ने उक्त कार्यक्रम में नगर पालिका की भूमिका होना बताया था।

Check Also

मालपुरा की सड़कों की बदहाल स्थिति बनी आमजन की परेशानी का कारण

🔊 Listen to this Gopal NayakChief Editor मालपुरा की सड़कों की बदहाल स्थिति बनी आमजन …