Breaking News

जरूरतमंद लोगों को निःशुल्क कम्बल किए वितरित।

जरूरतमंद लोगों को निःशुल्क कम्बल किए वितरित।

मालपुरा (टोंक) –

आज नववर्ष के उपलक्ष में पूजा लोकेश लोदी अध्यक्ष अंबेडकर विचार मंच सेवा समिति मालपुरा की और से ग्राम सोडा में ज़रूरत मंद लोगो को 201 कंबल निःशुल्क वितरित किये गये। इस कंबल वितरण कार्यक्रम में एएसपी राकेश कुमार बैरवा ने शिरकत की। साथ ही ग्राम के कई प्रबुद्धजन व जनप्रतिनिधियों ने भी हिस्सा लिया। वितरण समारोह के उपरांत ग्रामीणवासियो ने इस पुनीत कार्य के लिये अध्यक्ष पूजा लोकेश लोदी को बधाई व शुभकामनाएँ प्रेषित की। उल्लेखनीय है कि अम्बेडकर विचार मंच सेवा समिति के द्वारा उपखण्ड क्षेत्र में समाजसेवा के कई पुनीत कार्य किए जा रहे हैं।

Check Also

पौषबड़ा महोत्सव का हुआ आयोजन, पारीक समाज ने पाई पंगत प्रसादी

🔊 इस खबर को सुने Gopal NayakChief Editor पौषबड़ा महोत्सव का हुआ आयोजन, पारीक समाज …