Breaking News

श्री बालाजी क्लब ने मारी बाजी, जीता एक लाख ग्यारह हजार रु का इनाम।

श्री बालाजी क्लब ने मारी बाजी, जीता एक लाख ग्यारह हजार रु का इनाम।

मालपुरा (टोंक) –

मालपुरा प्रीमीयर लीग के तत्वावधान में चल रही प्रदेश स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता के तहत कल शनिवार 31 दिसम्बर को फाइनल मुकाबला श्री बालाजी क्लब मालपुरा व हरियाणा झज्जर झारली के बीच हुआ। जिसमें श्री बालाजी क्लब मालपुरा विजयी रही। जिसमें लगातार 3 छक्के लगाकर मैन ऑफ़ दा मैच नीरज शर्मा रहे। मैन ऑफ़ दा सीरीज राजेन्द्र चौधरी (डाला) 25.928 पॉइन्ट के साथ रहे।

वहीं LED टीवी पुरस्कार श्री बालाजी क्लब मालपुरा को प्रदान की गई। श्री बालाजी क्लब मालपुरा ने पहले बेटिंग करते हुए हरियाणा झज्जर झारली को 109 रन का लक्ष्य दिया। जिस पर हरियाणा झज्जर झारली मात्र 70 रन पर ही ढेर हो गयी। श्री बालाजी क्लब केप्टन दीपक शर्मा को 1,11000 रुपये और विजेता ट्राफी व उप विजेता हरियाणा झज्जर झारली को 51000 रुपये और उप विजेता ट्राफी प्रदान की गई।नगरपालिका मंडल मालपुरा द्वारा LED टीवी व मोमेंटो नगरपालिका अध्यक्षा आशा नामा,पार्षद श्योजी शर्मा , अतीक,रईस,पूर्व वाइस चेयरमैन पुरुषोतम सैनी, समाज सेवी महावीर नामा,पूजा लोधी व गणमान्य लोगों के मध्य प्रदान की गई।

मैच के दौरान मालपुरा के खेल प्रेमी खेल मैदान में हजारों की संख्या में मौजूद रहे। इससे पूर्व सेमी फाईनल वीर तेजा क्लब (मुंड) देशमी व हरियाणा झज्जर झारली के बीच हुआ।

जिसमें हरियाणा झज्जर झारली विजयी रही।दूसरा सेमी फाईनल श्री बालाजी क्लब मालपुरा व अम्बेडकर विचार मंच क्लब के बीच हुआ। जिसमें श्री बालाजी क्लब मालपुरा विजयी रही। मंच संचालन रमाकान्त पाठक ने किया। आयोजन समिति के गणेश जाट,भंवर सैनी व कमल सैनी ने सभी भामाशाहो,पुलिस प्रशासन व मालपुरा के खेल प्रेमी दर्शकों का सफल आयोजन के लिए आभार व्यक्त किया।

Check Also

कृषि एवं पशुपालन में किसान नवीन तकनीक अपनाएं : प्रो. एस.पी. सिंह बघेल

🔊 इस खबर को सुने Gopal NayakChief Editor केंद्रीय भेड़ एवं ऊन अनुसंधान संस्थान अविकानगर …