हरियाणा व अम्बेडकर टीम का दबदबा रहा कायम।
मालपुरा (टोंक)-
मालपुरा प्रीमीयर लीग प्रथम (MPL-1 ) के कल शुक्रवार 30 दिसम्बर के शानदार रोमांचक मुकाबलों में हरियाणा झज्जर झारली व मालपुरा पैंथर्स बीच हुए मैच में हरियाणा झज्जर झारली विजयी रही। अम्बेडकर विचार मंच क्लब व सैय्यद चेलेन्जर्स के बीच हुए मैच में अम्बेडकर विचार मंच विजयी रही। तो श्री राम क्लब व वीर तेजा (मुंड) क्लब देशमी के बीच मैच में वीर तेजा (मुंड) क्लब विजयी रही। कल के सभी मुकाबले रोमांचक रहे। जिसे देखने के लिये सैकड़ो की संख्या में दर्शक मौजूद रहे।