हार और जीत सिक्के के दो पहलू हैं- पलाड़ा
मालपुरा (टोंक) –
आज 25 दिसम्बर रविवार को मालपुरा प्रीमियर लीग के तत्वावधान में प्रदेश स्तरीय डे- नाइट क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन प्रारंभ किया गया। क्रिकेट के इस महाकुंभ में सम्पूर्ण राजस्थान प्रदेश से क्रिकेट टीमें भाग ले रही है। मालपुरा के इतिहास में पहली बार मालपुरा प्रीमियर लीग द्वारा प्रथम राज्य स्तरीय क्रिकेट डे नाईट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।
जिसका शुभारंभ आज 25 दिसम्बर रविवार को भंवर सिंह पलाड़ा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष खो-खो एसोसिएशन, मालपुरा उपखण्ड अधिकारी रामकुमार वर्मा, आशा नामा अध्यक्ष नगर पालिका मालपुरा, एडिशनल एसपी राकेश बैरवा, मालपुरा पंचायत समिति प्रधान सकराम चौपड़ा, सीआर रूपचंद आकोदिया, सत्यनारायण गुर्जर, अरशद फौजी,अब्दुल रऊफ,समाज सेवी खुर्शीद अहमद ने प्रतियोगिता का शुभारम्भ हायर सेकंडरी स्कूल के खेल मैदान में किया।
भँवर सिंह पलाड़ा ने क्रिकेट खिलाड़ियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि सभी खिलाड़ियों को खेल को खेल की भावना और आपसी सौहार्दपूर्ण भावना से खेलना चाहिए। हार जीत सिक्के के दो पहलू है। हार से निराश होने की जगह खिलाड़ियों को सबक लेना चाहिए। और अपने प्रदर्शन को उत्कृष्ट बनाने की ओर ध्यान देना चाहिए। विजेता टीम को भी अपनी कमियों पर ध्यान देकर उनमें सुधार करने की कोशिश करना चाहिए।
ताकि आप आगे भी उत्कृष्ट प्रदर्शन कर प्रदेश व देश का नाम रोशन कर सके। एसडीएम रामकुमार वर्मा, एडिशनल एसपी राकेश कुमार बैरवा,पालिकाध्यक्षा आशा नामा,प्रधान सकराम चौपड़ा ने खेल मैदान में बल्ले से गेंद के शॉट लगाकर प्रतियोगिता के उद्घाटन मैच का शुभारंभ कर सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी।
इस दौरान सैंकड़ो क्रिकेट प्रेमी व आमजन उपस्थित रहे।