Breaking News

बनास महोत्सव टोंक 2022 कवि सम्मेलन, मुशायरा एवं चारबैत ने समा बांधा।

बनास महोत्सव टोंक 2022
कवि सम्मेलन, मुशायरा एवं चारबैत ने समा बांधा।

टोंक, 24 दिसंबर।

बनास महोत्सव टोंक 2022 के तहत सितार-ए हिंद, शान-ए हिंद पार्टी ने चारबैत कला का प्रदर्शन किया। साथ ही मुशायरा एवं कवि सम्मेलन में महोत्सव में समां बांध दिया। कवि सम्मेलन, मुशायरा की विशेष बात यह रही की मुस्लिम शायरा अना देहलवी ने सरस्वती वंदना और हिंदू शायर विजय तिवारी ने नाते पाक से सांप्रदायिक सौहार्द की अनूठी मिसाल पेश की। कवि प्रदीप पंवार और कवयित्री दीपिका माही की काव्यात्मक नोकझोंक को खूब तालियां मिली। कवयित्री दीपिका माही की कविताओं और शायरा अना देहलवी की शायरी ने श्रोताओं ने खूब आनंदित किया। हास्य कवि सरदार मंजीत सिंह ने श्रोताओं को खूब हंसाया। शायर डॉ. नदीम शाद और शायर विजय तिवारी ने शायरी का खूब रंग जमाया।

अंत में व्यंग्यकार संपत सरल ने अपने शानदार व्यंग्यों से कवि सम्मेलन मुशायरा को शीर्ष पर पहुंचा दिया और श्रोताओं को आनंदित किया। कवि सम्मेलन मुशायरे में सर्द रात 12 बजे तक श्रोता डटे रहे। इस दौरान जनप्रतिनिधि एवं जिले के आला अधिकारी मौजूद रहे।

Check Also

जोधपुर संयुक्त संघर्ष समिति जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के कर्मचारियों ने सौंपा ज्ञापन

🔊 इस खबर को सुने Gopal NayakChief Editor जोधपुर संयुक्त संघर्ष समिति जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी …