Breaking News

मुख्यमंत्री के ओएसडी से की शिष्टाचार भेंटकर सौंपा सुझाव पत्र।

मुख्यमंत्री के ओएसडी से की शिष्टाचार भेंटकर सौंपा सुझाव पत्र।

मालपुरा (टोंक) –

आज शिवम माडर्न शिक्षा समिति उच्च माध्यमिक विद्यालय के सचिव और प्रबंधक तथा प्राइवेट एज्युकेशन महासंघ अजमेर के वरिष्ठ उपाध्यक्ष  श्याम सुंदर शर्मा ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के औ.एस.डी. लोकेश शर्मा से जयपुर स्थित उनके कार्यालय पर शिष्टाचार भेंट की तथा ” भारत जोडो यात्रा ” का राजस्थान मे अभूतपूर्व स्वागत के लिए मुख्यमंत्री के नाम आभार और धन्यवाद पत्र दिया। साथ मे आगामी नववर्ष के प्रारंभ मे काग्रेस संगठन द्वारा ” हाथ मिलाऔ-हाथ जोडो और हाथ बढाऔ ” अभियान पर दो पेज का सुझाव पत्र दिया। जिसमे मुख्यत: इस कार्यक्रम मे ” जयसियाराम, जय भारत और जय हिन्द ” द्वारा अभिवादन, विधानसभा के प्रत्येक बुथ, ब्लाक और जिला मुख्यालय, विश्वविद्यालय, विद्यालय तथा बस स्टैंड, रेलवे-स्टेशन, चौपाटी, अस्पताल, अनाज और सब्जी मंडी आदि जगह पर व्यापक संपर्क अभियान चलाने का सुझाव दिया। साथ ही मालपुरा-टोडारायसिह विधानसभा की मूलभूत समस्याओ जैसे वेटनरी, आयुष या एलोपैथिक कालेज, रिग रोड, टोडारायसिह की स्थानीय मूर्तिकला, टोडारायसिह अरावली पर्वतमाला श्रखंला को ” राष्ट्रीय अभयारण्य क्षेत्र ” लव खुश वाटिका का सौन्दर्यीकरण, मालपुरा, टोडारायसिह और सीतारामपुरा रिको एरिया का आधारभूत और संस्थापन विकास, मालपुरा-टोडारायसिह एरिया मे मिल रहे ” कीमती पत्थर ” की कटाई और फिनिशिंग का कार्य,थर्ड ग्रेड ट्रांसफर मे पाच वर्ष से अन्य जिलो मे कार्यरत शिक्षिकाओं को अपने ब्लाक मे रिक्त पद पर प्रथम चरण नियुक्ति देने ,स्थानीय निकाय द्वारा पारदर्शी तरीके से सभी वार्डो मे सड़क, स्ट्रीट लाइट और नालियो के निर्माण, पूर्व मे निर्मित सड़क पर सड़क पर निर्माण नही करने जैसे अनेक सुझाव दिए। जिन पर शर्मा ने आगामी बजट मे शामिल करने का आश्वासन दिया।

Check Also

राजस्थान डायल 112/1090 वाहन चालक यूनियन का 2 जुलाई को शांतिपूर्ण धरना

🔊 Listen to this Gopal NayakChief Editor राजस्थान डायल 112/1090 वाहन चालक यूनियन का 2 …