Breaking News

महाविद्यालय टोंक में बौद्धिक संपदा पर कार्यशाला आयोजित।

महाविद्यालय टोंक में बौद्धिक संपदा पर कार्यशाला आयोजित।
टोंक, 20 दिसंबर।
राजकीय महाविद्यालय, टोंक में मंगलवार को इनक्यूवेशन सेल के तत्वावधान में बौद्धिक संपदा अधिकार पर राष्ट्रीय ई-कार्यशाला का आयोजन किया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. बीएल बैरवा ने बताया कि कार्यशाला के मुख्य अतिथि डॉ. मनोज कुमार बालान, थे। उन्हांेने बौद्धिक संपदा के विभिन्न रूपों की जानकारी देते हुए पेटेंट के नियमों के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि बौद्विक संपदा, प्राकृतिक, सांस्कृतिक आदि रूपों में हो सकती है। कार्यशाला आयोजन में डॉ. सौलत अली खान, डॉ. रजनी तसीवाल, डॉ. सोनलता, डॉ. अजय मीना, दिनेश वर्मा, महेश कुमावत आदि उपस्थित रहे।

Check Also

जिला मजिस्ट्रेट डॉ. सौम्या झा ने ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किए

🔊 इस खबर को सुने Gopal NayakChief Editor जिला मजिस्ट्रेट डॉ. सौम्या झा ने ड्यूटी …