इनरव्हील क्लब ने स्वास्थ्य चर्चा और चिकित्सा परामर्श शिविर का आयोजन किया।
टोंक-
![](http://rajasthanlivenews24.com/wp-content/uploads/2022/12/PHOTO-2022-12-18-16-24-06-300x225.jpg)
इनरव्हील क्लब टोंक , इनरव्हील क्लब न्यू जेन एवं सी के बिरला हॉस्पिटल के सयुंक्त तत्वाधान में एक स्वास्थ्य चर्चा और चिकित्सा परामर्श शिविर का आयोजन गोयल हॉस्पिटल टोंक में रखा गया। शिविर में डॉ रोहन जैन ने जो ऑर्थोपेडिक सर्जन हे ने महिलाओ एवं पुरुषो में अर्थराइटिस और घुटनो की बीमारी के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा की इस बीमारी के प्रति सावचेत रहते हुए शुरू में ही परामर्श ले लिया जाये तो निदान संभव हे . उन्होंने कहा की गठिया जोड़ो की सूजन और दर्द से जुड़ा रोग हे जिसके होने का मुख्य कारण जीवनशैली और अनुचित आहार की भूमिका होती हे।
डॉ रोहन जैन ने कहा की अर्थराइटिस के मरीजों को पव्हाइट आटा चीनी और ट्रांस फेट से भरपूर फूड्स से बचना चाहिए ,अपना वजन कम रखना चाहिए कसरत और जोड़ो को हिलाने से भी मदद मिल सकती हे लेकिन फिर भी डॉक्टर की सलाह लेना जरुरी हे।
इटरनल मेडिसिन विशेषज्ञ डॉ राहुल माथुर ने कहा की मधुमेह बीमारी का पता चलते ही इसकी जाँच कराना चाहिए। डॉयबिटीज दो प्रकार की होती हे टाइप 1 में इन्सुलिन की जरुरत होती हे लेकिन टाइप २ में दवाओं से कण्ट्रोल किया जा सकता हे ,उन्होंने कहा की बार बार पेशाब आना ,ज्यादा प्यास और भूख लगना ,थकान होना वजन में परिवर्तन होना इस बीमारी के प्रमुख लक्छण हे। ए १ सी टेस्ट से 3 महीने की रक्त शर्करा की जाँच से पता चल जाता हे की किस तरह की डायबिटीज हे .डायबिटीज के मरीज को अपने खाने में प्रोटीन फाइबर तथा अन्य पोषक तत्वों को शामिल करना चाहिए।
शिविर के आरम्भ में डॉ रोहन जैन ,डॉ राहुल माथुर का बुके देकर स्वागत किया गया। शिविर में इनरव्हील क्लब अध्यक्ष कमलेश अग्रवाल ,सचिव अल्पना जोनवाल ,न्यू जेन अध्यक्ष डॉ अर्चना सिंघल, वरिष्ठ डॉ गीता माहेश्वरी मयंक गोयल ,मनीष शर्मा ,पूर्व अध्यक्ष ऋचा सिंघल ,जिला वेश्या महासम्मेलन अध्यक्ष स्नेहा बम्ब पूर्व सभापति लक्ष्मी जैन ,दीपिका सिंघल ,उषा जैन ,नीतू सिंघल ,श्वेता सिंघल ,कुसुम विजय ,ऋतू विजय ,मीना मंगल ,सीमा जैन ,किरण तिरपाठी ,सरिता विजय ,अवन्ति जैन ,निशि जैन ,वीणा जैन ,सोहिनी मूंदड़ा ,रचना जैन ,मोनू जैन ,रेखा बम्ब ,निशि जैन ,अनिल अग्रवाल ,रवि जैन ,राजेंद्र गोयल ,राजीव बंसल ,राजीव सिंघल आदि मौजूद थे।
महिलाओ ने बाद में डॉ रोहन जैन एवं डॉ राहुल माथुर से इन बीमारियों से सम्बंधित सवाल भी पूंछे जिनका दोनों डॉक्टर ने जवाब दिए।