Breaking News

सोने की मुर्कियाँ लूट  प्रकरण का फरार वांछित आरोपी गिरफ्तार।

सोने की मुर्कियाँ लूट  प्रकरण का फरार वांछित आरोपी गिरफ्तार।

मालपुरा-

मालपुरा उपखण्ड के पचेवर थाना पुलिस ने डेढ़ वर्ष पूर्व सोने की मुरकिया लूटकर फरार हुए वांछित आरोपी को आज गिरफ्तार कर लिया है। पचेवर थाना अधिकारी रतन सिंह ने बताया कि सोने की मुर्किया चोरी करने के आरोपी मुकेश पुत्र  श्योजी जाति बावरी उम्र 20 साल निवासी बावरियों की ढाणी तन ग्राम आवडा थाना पचेवर जिला टोंक को गिरफ्तार किया है। मामले के अनुसार 21 जूलाई 2021 को इलाका थाना हाजा स्थित ग्राम आवडा में रामलाल पुत्र कज्जाराम जाति जाट व गोपाल पुत्र कज्जाराम जाति जाट निवासी आवडा जो रात्री करीब 2.00 पर अपने घर व बाड़े में गहरी नींद मे सो रहे थे। उसी समय उक्त दोनो व्यक्तियों के कानो मे पहनी हुयी सोने की मुर्कियों को तोडकर अज्ञात व्यक्ति लुट कर फरार हो गये थे।

Check Also

देश की जीडीपी बढ़ाने में विश्वकर्मा समाज का विशेष योगदान : मंत्री कन्हैया लाल चौधरी

🔊 इस खबर को सुने Gopal NayakChief Editor देश की जीडीपी बढ़ाने में विश्वकर्मा समाज …