
Chief Editor
जिला कलेक्टर ने टोंक शहर में प्रगतिरत सड़क निर्माण कार्यो की समीक्षा की।
टोंक, 6 दिसंबर।
जिला कलेक्टर चिन्मयी गोपाल ने टोंक शहर में नवीन सड़क निर्माण कार्यो की प्रगति को लेकर कल मंगलवार को कलेक्टर कक्ष में समीक्षा बैठक की। जिला कलेक्टर ने सड़क निर्माण कार्यो में आरयूआईडीपी, सार्वजनिक निर्माण विभाग, विद्युत विभाग, नगर परिषद एवं पेयजल विभाग को समन्वय बनाकर कार्य करने के निर्देश दिए।
उन्होंने जैन नसिया (सवाई माधोपुर चौराहा) से बरखेड़ा बाबा वाया अग्रसेन चौराहा, विवेकानंद चौराहा सड़क के चौड़ाईकरण व सड़क निर्माण कार्य में सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियांे को तेजी लाने के निर्देश दिए। टोंक-बमोर-बनेठा व टोंक-चराई-सोरन के सीसी सड़क निर्माण व चौड़ाईकरण की प्रगति की समीक्षा की। इसके अतिरिक्त नगर परिषद द्वारा बनवाई जाने वाली सड़क एवं डिवाइडर निर्माण, पेटिंग निर्माण कार्यो को नियत समय पर पूरा करने के लिए आयुक्त अनीता खींचड़ को निर्देशित किया। डिस्कॉम के अधीक्षण अभियंता सतीश गुप्ता को कहा कि सड़क निर्माण के दौरान ट्रांसफार्मर व पोल शिफ्टिंग के कार्य को प्राथमिकता से करें।