49वी जिला स्तरीय मंत्रालयिक कर्मचारी खेलकूद प्रतियोगिता का समापन समारोह हुआ
मालपुरा (टोंक)-
आज 06 दिसम्बर को 49वी जिला स्तरीय मंत्रालयिक कर्मचारी खेलकूद प्रतियोगिता का समापन समारोह राउमावि उर्दू ब्लाक मालपुरा में समपन्न हुआ । प्रतियोगिता स्थल पर राजस्थान शिक्षा विभागीय संयुक्त कर्मचारी संघ जिला टोंक का चुनाव सम्पन्न हुआ। जिसमें सर्वसम्मति से राजेन्द्र कुमार च्यवनगोड को जिलाध्यक्ष चुना गया एवं शिक्षा विभागीय खेलकूद परिषद जिला टोंक के जिला अध्यक्ष संजय कुमार शर्मा को सर्वसम्मति से चुना गया। कार्यक्रम में आगामी वर्ष में सेवा निवृत होने वाले मंत्रालयिक कर्मचारियो का संघटन की ओर से स्वागत किया गया ।
समापन समारोह की अध्यक्षता गिर्राज प्रसाद गुप्ता मुख्य ब्लाक शिक्षा अधिकारी मालपुरा, मुख्य अतिथि अब्दुल अजीज मामा समाज सेवी, विशिष्ट अतिथि उपेन्द्र नारायण लक्षकार सहायक लेखाधिकारी प्रथम अशोक कुमार काबरा सेवानिवुत सहा०प्रशा० अधिकारी श्री अब्दुल मजीद समाज सेवी, नोशाद अली बोस समाज सेवी, अब्दुल लतीफ अध्यापक आरिफ अली, पदम चन्द जैन सेवानिवृत अति०प्रशा०अधिकारी रहे