Breaking News

भोजन गुणवत्तापूर्ण और स्वादिष्ट – ईओ देशराज मीणा

भोजन गुणवत्तापूर्ण और स्वादिष्ट – ईओ देशराज मीणा

मालपुरा-

मालपुरा नगर पालिका के कार्यवाहक ईओ देशराज मीणा ने कोर्ट | परिसर में संचालित इंदिरा रसोई का आज औचक निरीक्षण किया। | साथ ही पार्षद अतीक हसन के साथ बैठकर भोजन का स्वाद भी चखा। ईओ मीणा इंदिरा रसोई की साफ सफाई व भोजन का स्वाद चखकर | हुए प्रभावित। लाभार्थियों को गुणवत्तापूर्ण भोजन खिलाने व साफ सफाई को लेकर संचालक निर्मल कुमार नामा की ईओ ने की प्रशंसा । इस दौरान इंदिरा रसोई ऑपरेटर इमरान खान भी रहे उपस्थित।

Check Also

पौषबड़ा महोत्सव का हुआ आयोजन, पारीक समाज ने पाई पंगत प्रसादी

🔊 इस खबर को सुने Gopal NayakChief Editor पौषबड़ा महोत्सव का हुआ आयोजन, पारीक समाज …