Breaking News

ओवरलोड वाहन दे रहे हैं हादसे को निमन्त्रण ?

ओवरलोड वाहन दे रहे हैं हादसे को निमन्त्रण ?

मालपुरा –

शहर में ओवरलोडिंग वाहन दे रहे हैं हादसों को निमंत्रण । ओवरलोड वाहनों से पूर्व में भी हो चुके है गम्भीर हादसे । ट्रक स्टेण्ड क्षेत्र में डिवाइडर के बीच मे लगी रोड लाइट का पोल पहले भी एक बार ओवरलोडिंग वाहनों के कारण गिर चुका हैं। अब फिर वो ही पोल वापस गिरने के कगार पर है। मुख्य सड़क पर से गुजरने वाले ओवरलोड वाहनों के अड़ जाने के

कारण लाइट का पोल पुनः हो गया है क्षतिग्रस्त ।

Check Also

देश की जीडीपी बढ़ाने में विश्वकर्मा समाज का विशेष योगदान : मंत्री कन्हैया लाल चौधरी

🔊 इस खबर को सुने Gopal NayakChief Editor देश की जीडीपी बढ़ाने में विश्वकर्मा समाज …