Breaking News

राज्य सरकार की फ्लैगशिप स्कीम का समाज के कमजोर वर्गो को लाभ मिले- जिला प्रभारी मंत्री

राज्य सरकार की फ्लैगशिप स्कीम का समाज के कमजोर वर्गो को लाभ मिले- जिला प्रभारी मंत्री

टोंक, 3 दिसंबर।

अल्पसंख्यक मामलात एवं जिला प्रभारी मंत्री शाले मोहम्मद शनिवार को एक दिवसीय टोंक दौरे पर रहे। जिला प्रभारी मंत्री ने सर्किट हाउस में राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं में जिले की प्रगति को लेकर संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक ली। इस दौरान सीईओ देशलदान, एडीएम शिवचरण मीणा सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
जिला प्रभारी मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने समाज के कमजोर वर्गों के लोगों के सशक्तिकरण एवं विकास की मुख्यधारा में लाने के उद्देश्य से फ्लैगशिप स्कीम को शुरू किया था। इन योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्ति को शत-प्रतिशत मिले। उन्होंने विभागों के अधिकारियों को योजनाओं का अधिकाधिक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए, ताकि लोगों को इनकी जानकारी हो सके। जिला प्रभारी मंत्री ने मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, इंदिरा रसोई योजना, पालनहार योजना, मुख्यमंत्री किसान मित्र योजना सहित अन्य योजनाओं में जिले की प्रगति की समीक्षा की।

Check Also

जल संरक्षण अभियान पंरपरा और भविष्य दोनों को सहेजने का प्रयास-राजेंद्र गुर्जर

🔊 Listen to this Gopal NayakChief Editor जल संरक्षण अभियान पंरपरा और भविष्य दोनों को …