Breaking News

प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत बांटे गए पट्टे।

प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत बांटे गए पट्टे।

टोडारायसिंह (टोंक)

आज दिनांक 01.12.2022 को नगरपालिका टोडारायसिंह में प्रशासन शहरों के संग अभियान के अन्तर्गत 10 नामान्तरण 04 नवीनीकरण एवं 11 पट्टे वितरित किये गये। जिसमें अधिशासी अधिकारी मनीषा यादव व पालिका अध्यक्ष सत्यनारायण सैनी, भूमि शाखा प्रभारी अम्बालाल गूजर, पार्षद प्रतिनिधि हनुमान सिंघल एवं अन्य पालिका कार्मिका उपस्थित रहे।

Check Also

देश की जीडीपी बढ़ाने में विश्वकर्मा समाज का विशेष योगदान : मंत्री कन्हैया लाल चौधरी

🔊 इस खबर को सुने Gopal NayakChief Editor देश की जीडीपी बढ़ाने में विश्वकर्मा समाज …