Breaking News

प्रीमियम का अधिक घोषणा-पत्र ई-बेग में 7 दिवस में अपलोड करे
टोंक, 30 नवंबर।

राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग, टोंक द्वारा बीमा अभियान के तहत राज्य कर्मचारियों का रिकॉर्ड अपडेट कर ऑनलाइन किया जा रहा हैं। राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग के उपनिदेशक संदीप कुमार त्रिपाठी ने बताया कि जिले के जिन राज्य कर्मचारियों द्वारा राज्य बीमा कटौती में निर्धारित स्लैब से अधिक कटौती करवायी गयी है व अपनी अंतिम बढ़ी हुई प्रीमियम का अधिक घोषणा-पत्र एसएसओ आईडी से एसआईपीएफ पोर्टल पर ई-बेग में 7 दिवस के भीतर अपलोड करे।
उन्होंने बताया कि नियत अवधि में अपलोड नहीं करने पर अधिक जोखिम वहन नहीं किया जाएगा एवं अधिक प्रीमियम का लाभ बीमा क्लेम एवं बीमा लोन में नहीं दिया जायेगा जिसकी समस्त जिम्मेदारी आहरण वितरण अधिकारी एवं स्वयं कार्मिक की होगी।

Check Also

पौषबड़ा महोत्सव का हुआ आयोजन, पारीक समाज ने पाई पंगत प्रसादी

🔊 इस खबर को सुने Gopal NayakChief Editor पौषबड़ा महोत्सव का हुआ आयोजन, पारीक समाज …