Breaking News

जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक एवं प्रारंभिक) को राजकार्य में लापरवाही बरतने पर कारण बताओ नोटिस जारी।

जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक एवं प्रारंभिक) को राजकार्य में लापरवाही बरतने पर कारण बताओ नोटिस जारी।

टोंक, 29 नवम्बर।

जिला परीक्षा समन्वयक एवं अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट ने जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक एवं प्रारंभिक) को 12 व 13 नवंबर को आयोजित वन रक्षक सीधी भर्ती परीक्षा में राजकीय कार्य में लापरवाही बरतने पर कारण बताओ नोटिस जारी किया हैं।
अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट ने बताया कि परीक्षा के मध्य नजर सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को बिना सक्षम अधिकारी की अनुमति के मुख्यालय नहीं छोड़ने के लिए पाबंद किया गया था। वनरक्षक सीधी भर्ती परीक्षा के सुव्यवस्थित आयोजन के लिए जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा दी गई सूची अनुसार ड्यूटी लगाए जाने पर परीक्षा से पूर्व 76 नियुक्त वीक्षक आवंटित परीक्षा केन्द्रों पर नहीं पहुंचे इससे परीक्षा कार्य में अनावश्यक व्यवधान उत्पन्न हुआ। अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने जिला शिक्षा अधिकारी को वीक्षकों के अनुपस्थित रहने का स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने तथा स्वयं के स्तर पर विभागीय कार्रवाई कर अवगत कराने के निर्देश दिए।

Check Also

कृषि एवं पशुपालन में किसान नवीन तकनीक अपनाएं : प्रो. एस.पी. सिंह बघेल

🔊 इस खबर को सुने Gopal NayakChief Editor केंद्रीय भेड़ एवं ऊन अनुसंधान संस्थान अविकानगर …