Breaking News

बरोल विद्यालय में बालक बालिकाओं को किया गणवेश का निःशुल्क वितरण।

बरोल विद्यालय में बालक बालिकाओं को किया गणवेश का निःशुल्क वितरण।

मालपुरा –

मालपुरा उपखण्ड के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बरोल में आज राज्य सरकार द्वारा संचालित “मुख्यमंत्री बाल गोपाल योजना” तथा “मुख्यमंत्री नि:शुल्क यूनिफार्म वितरण योजना” का शुभारंभ ग्राम पंचायत सरपंच हनुमान गुर्जर की अध्यक्षता तथा एसडीएमसी समिति अध्यक्ष रतन लाल सैन के विशिष्ट आतिथ्य में किया गया। इस अवसर पर ग्राम के गणमान्य लोग, विद्यार्थी, प्रिसिंपल जसवंत सिंह सहित समस्त विद्यालय स्टाफ रहा उपस्थित।

Check Also

राजस्थान डायल 112/1090 वाहन चालक यूनियन का 2 जुलाई को शांतिपूर्ण धरना

🔊 Listen to this Gopal NayakChief Editor राजस्थान डायल 112/1090 वाहन चालक यूनियन का 2 …